शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के ग्राम सिनावल खुर्द से लगभग 17 वर्षों से फरार एवं 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को आज पुलिस ने गिरफ्तार करके उसके पास से एक बंदूक और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खनियाधाना थाना क्षेत्र का लगभग 17 वर्षो से फरार एक बदमाश अपने ग्राम सिनावल खुर्द आया है और अपने घर पर है। उन्होंने खनियाधाना पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया और महेंद्र यादव (53) वर्ष को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से एक बंदूक है और 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इस आरोपी पर तीन हत्या सहित लगभग 23 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है और वह पेरोल पर आने के बाद से फरार था।
