ग्रेटर नोएडा : थाना ईकोटेक थ्री पुलिस ने सोमवार को एक वांछित अभियुक्त शनी सिंह पुत्र नन्हेपाल सिंह निवासी गाँव नकटपुर थाना भमौरा जिला बरेली वर्तमान पता राजू भाटी का मकान ग्राम डेरीन थाना इकोटेक थ्री जनपद गौतमबुद्धनगर को डीपीएस स्कूल खेड़ा चौगानपुर के सामने से गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर मय एक कारतूस जिन्दा बरामद किया है। उपरोक्त अभियुक्त थाना दनकौर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 819/2020 धारा 323,376, 506 भादवि के तहत वांछित चल रहा था।जिसके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
