इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड-19’ के 829 नये मामले आने के अलावा 6 रोगियों की मौत दर्ज की गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल जांचे गए कुल 9602 सैम्पलों में 829 संक्रमित सामने आये हैं। संक्रमण दर 8.63 फीसदी रही है। कल पांच रोगियों की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1307 हो चुकी है। कल यहाँ 571 मरीजों को डिस्चार्ज किये जाने के बाद अब तक 1,34,310 मरीजों को स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 9684 है।
जिले में अब तक कुल 1394806 सैम्पल जांचे गये हैं, जिसमें कुल 145301 संक्रमित सामने आये हैं। इंदौर में कुल संक्रमण दर 10.41 फीसद रही है।