नयी दिल्ली: कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य में आज़मगढ़ के पलिया गांव में दलित परिवारों के सदस्यों पर की गई पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे प्रशासन की दलित विरोधी मानसिकता करार दिया है।
श्रीमती वाड्रा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “आज़मगढ़, रौनापार के पलिया गांव में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दलित परिवारों पर हमला करने की खबर आ रही है। वहाँ कई मकानों को तोड़ा गया, सैकड़ों पर मुकदमा दर्ज किया।”
उन्होंने आगे कहा, “यह सरकारी अमले की दलित विरोधी मानसिकता का परिचायक है। तत्काल दोषियों के ऊपर कार्रवाई हो और पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए।”