ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से निवेदन है कि सेक्टर डेल्टा २ के गेट नंबर ३ का कैटल केचर टूटा हुआ है जिसकी वजह से जो पाइप की पत्तियां है वह बाहर निकल गई हैं आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि आए दिन सेक्टर वासियों की गाड़ियों के टायर को नुकसान हो रहा है आए दिन कोई न कोई गाड़ी में पंचर टायर फट जाता है कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन हर बार फॉर्मेलिटी कर चलता काम कर देते हैं जिसकी वजह से बार-बार यह कैटल कैचर टूट जाता है और सेक्टर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मेरा संबंधित अधिकारियों से निकलकवेदन है इसको तुरंत सही कराया जाएआलोक नागरमहासचिवआर डब्लू ए डेल्टा टू
