नोएडा। थाना सैक्टर 20 पुलिस ने गुरुवार को आमजन के एटीएम कार्डों के साथ छेड़छाड़ कर धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसे निकालने वाले गिरोह के पाँच सदस्यों संदीप पुत्र सीताराम निवासी ग्राम जसरूप नगर दस्तोई रोड थाना कोतवाली हापुड वर्तमान निवासी मांगेलाल का मकान मौहल्ला शक्तिनगर थाना कोतवाली हापुड़, राजेन्द्र सिंह पुत्र हरीशचन्द्र निवासी महलवाला थाना किठोर जिला मेरठ वर्तमान किरायेदार मुनेश का मकान मकान नंबर 723 गणेशपुर थाना कोतवाली हापुड़, उमेश कुमार कठेरिया पुत्र मलखान सिंह कठेरिया निवासी फायर ब्रिगेड कालोनी मकान नम्बर 603 थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ वर्तमान पता मुखिया का मकान ग्राम बरौला सैक्टर 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर, ओमकार वर्मा पुत्र रामहित वर्मा निवासी ग्राम कुुंवरपुरा थाना सहसो जिला ईटावा वर्तमान हरवीर यादव का मकान ग्राम होशियारपुर सैैक्टर 51 नोएडा गौतमबुद्धनगर,दीपक पुत्र चरण सिंह निवासी लिसाडी मौहल्ला अम्बेडकरनगर चक्की वाली गली थाना लिसाडीगेट मेरठ वर्तमान किरायेदार जसरूप नगर गैस गोदाम के पास दस्ताई रोड कोतवाली हापुड़ को निठारी कट सैक्टर 31 से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने

आमजनता के एटीएम कार्डों के साथ छेड़छाड़ कर धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसे निकालने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
एक मोटरसाईकिल होण्डा साईन नम्बर यूपी 37जे 7759, एक मोटरसाईकिल अपाचे नम्बर यूपी 81 सीए 4570,एक मोटरसाईकिल सुपर स्पलेण्डर नम्बर यूपी 37एम 0347, दो चाकू और
34 एटीएम/डेविट कार्ड विभिन्न बैंको के बरामद किए हैं। गौरतलब है कि 2 फरवरी 2020 को प्रेमपाल शर्मा निवासी ग्राम निठारी सैक्टर 31 द्वारा दी गयी तहरीरी सूचना के आधार पर अज्ञात अभियुक्तगण के विरूद्ध वादी का एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी कर खाते से 2 लाख 75 हजार रूपये निकाल लेने के सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या 101/2020 धारा 420 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर उपरोक्त घटना की स्वीकारोक्ति की गयी तथा उक्त घटना से प्राप्त की गयी धनराधि से खरीदा गया एक फ्रीज व एक एलईडी टीवी सोनी कम्पनी अभियुक्तगण की निशोदही से अभियुक्तगण संदीप उपरोक्त के जसरूप नगर हापुड़ स्थित किराये के मकान से बरामद किया गया है। अभियुक्त संदीप थाना कासना व जनपद हापुड़ से गैंगस्टर/चोरी में, अभियुक्त दीपक थाना गढमुक्तेश्वर से गैंगस्टर/चोरी में, अभियुक्त उमेश कठेरिया देहलीगेट मेरठ से चोरी की घटनाओ में पूर्व में जेल जा चुके हैं। अभियुक्तगण गण शातिर किस्म में अपराधी है। जो एटीएम बूथ के आस-पास रैकी करके जनता के व्यक्तियों के धोखधडी कर एटीएम कार्ड बदलकर खाते से धनराशि निकाल लिया करते थे। अभियुक्तगणगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।