फूलन देवी की प्रतिमाओं को प्रशासन कर रहा जब्त, 25 जुलाई को हर जिले में मनाया जायेगा शहादत दिवस व किया जायेगा विरोध प्रदर्शन
लखनऊ: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक व पशुधन एवं मत्स्य मंत्री सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी जी द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी मण्डलों में वीरांगना फूलन देवी की बीसवीं पूण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा स्थापित कराने का निर्णय लिया था। उ.प्र. के वाराणसी, बलिया, गोरखपुर, महाराजगंज, संतकबीरनगर , सुलतानपुर, अयोध्या, जौनपुर, मिर्जापुर, संत रविदासनगर, प्रयागराज, औरैया, बांदा, फिरोजाबाद, लखनऊ मुजफ्फरनगर, मेरठ में प्रतिमा स्थापित करने हेतु पटना से मूर्तियां आ चुकी हैं। वीआईपी पार्टी के चौ.लौटन राम निषाद बताया कि जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा प्रतिमा स्थापित करने व श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने में बाधा पहुॅचायी जा रही है। भारी पुलिस बल के साथ अधिकारियों जाकर बलिया, वाराणसी, जौनपुर,औरैया, मिर्जापुर, प्रयागराज, भदोही, बांदा की प्रतिमाओं का अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि ये प्रतिमायें सरकारी व नजूल की जमीनों में न लगाकर अपने लोगों की निजी जमीन पर स्थापित करायी जा रही थी। उन्होंने कहा कि 25 जुलाई को वीरांगना फूलन देवी के शहादत दिवस के अवसर पर प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर श्रद्धांजलि सभा की जायेगी और विरोधी प्रदर्शन किया जायेगा।
निषाद ने कहा कि कोई व्यक्ति आरोपित तो हो सकता है लेकिन जब तक न्यायालय द्वारा आरोप सिद्ध नहीं होता, कोई व्यक्ति अपराधी या हत्यारा नहीं कहा जा सकता। उन्होंने रामनगर एसएचओ वेद प्रकाश सिंह व क्षेत्रीय एसीपी प्रवीण कुमार द्वारा यह कहा जाना कि फूलन देवी हत्यारिन व अपराधी थीं। इसलिए फूलन देवी की मूर्तियां व फोटो नहीं लगाया जा सकता, ऐसा शासन का आदेश है। उन्होंने कहा कि जब यादव आदिवासी नायक महिशासुर की हत्या करने वाली दुर्गा की मूर्ति लग सकती है और पूजा हो सकती है तो अपनी आबरू लूटने वाले दरिंदो को मारने वाली फूलन देवी की क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि जाति दुर्भावना से शासन प्रशासन द्वारा ऐसी हरकत की जा रही है। पिछड़ा दलित निषाद समाज इसका पूरजोर विरोध करेगा।
25 जुलाई,2016 को गोरखपुर में फूलन देवी की प्रतिमा लगायी जानी थी। तत्कालीन सरकार के पुलिस प्रशासन ने मूर्ति को जब्त कर लिया। विधान सभा चुनाव 2017 में निषाद समाज ने सपा का विरोध किया। वर्तमान सरकार उसी ढर्रे पर चल फूलन देवी की मूर्ति लगाने में अवरोध उत्पन्न कर रही है। वीआईपी पार्टी व निषाद समाज मिशन 2022 में इसका जवाब देगा। *संजय निषाद पलटू राम बन एम एल सी व मंत्री बनने के लिए शरणागत हो चिरौरी कर रहे हैं।अब संजय के झूठ_ फरेब, छल_कपट व सौदेबाजी का खेल खत्म हो गया है।समाज को आरक्षण व राजपाट का झूठा सपना दिखाकर समाज को लूटने,समाज के नाम सौदेबाजी कर अपने परिवार की भलाई में ही जुटा रहा।निषाद पार्टी संजय एंड फैमिली की चिट फंड सोसायटी है।
(लौटनराम निषाद)
प्रदेश अध्यक्ष