संभल: उत्तर प्रदेश में संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र में पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर व वायरल करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि कुढ़ फतेहगढ़ के अंतर्गत के ग्राम डारनी के निवासी इरफान हुसैन ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक पर प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर व वायरल की थी।
इस सिलसिले में सोमवार देर शाम थाना कुढ़ फतेहगढ़ में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इरफान को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।
