नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के एक कोविड देखभाल केंद्र में रविवार को लगी आग में कोरोना मरीजों की मौत पर गहरा दुख जताया।
डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट किया,“ आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में एक कोविड-19 सेंटर में आग लगने की अत्यंत दुखद सूचना प्राप्त हुई है। अस्पताल में भर्ती सभी मरीज़ों के सकुशल एवं स्वस्थ होने और असमय काल कवलित हुए सभी लाेगों की आत्मा की शांति के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।”
गौरतलब है कि यह कोविड देखभाल केंद्र विजयवाड़ा के स्वर्ण पैलेस होटल को लीज पर लेकर बनाया गया था। एक निजी अस्पताल ने होटल को लीज पर लिया था, जहां कोरोना संक्रमितों का उपचार होता था। केंद्र में आग लगने की घटना के वक्त वहां 40 मरीज और 10 मेडिकल स्टाफ थे। आग लगने की घटना में 10 व्यक्तियों की मौत की खबर है।
