शिवानी उपमन्यु
21 नवंबर , विशाल इंडिया
खलीलाबाद: जिले में एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध के वीरुध चलाये जा रहें अभियान में बुधवार को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ 5 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
जानकारी के मुताबिक बखिरा थाना क्षेत्र के चिरैयाडाड़ इलाके से दो महिलाओ कोइली देवी पत्नी ब्रह्मदेव व आरती पत्नी पंचम को 10 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया ।
वही दूसरी ओर गनवरिया इलाके से रामनयन पुत्र संतराम तथा रामसवारे पुत्र घुनेले को 15 -15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गनवरिया नहर के पुल सी गिरफ्तार किया गया । जबकि जिले के दूसरे थाना क्षेत्र धर्मसिंहवा से रोहित साहनी पुत्र बलराज साहनी को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया । इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया