03 दिसंबर ,विशाल इंडिया

मोगा / माेगा जिला पुलिस ने चपकीती गांव में तस्कर के गाेदाम पर कल छापेमारी के दौरान अवैध शराब की 245 पेटियां बरामद कीं । पुलिस ने आज यहां बताया कि छापेमारी के दौरान दो तस्कर बच निकलने में सफल
रहे । सुराग मिलने पर पुलिस ने गोदाम पर छापा मारा तो कई ब्रांडों की शराब बरामद की गई ।ये दोनों किसान हैं तथा अवैध शराब का धंधा भी करते हैं ।गोदाम मालिक की पहचान राजबीर सिंह उर्फ राजू मलियांवाला गांव तथा दूसरे की पहचान मानुके गांव के कुख्यात शराब तस्कर जसकरन सिंह के रूप में की गई है ।किसान की कार भी जब्त कर ली है जिसे वह धंधे में इस्तेमाल करता था ।
जांच अधिकारी एएसआई कुलवंत सिंह के अनुसार आबकारी एक्ट के तहत दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।