दिलशाद अब्बास / रज़ा ज़ैदी विशाल इण्डिया।
अम्बेडकर नगर। अल इमाम चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान मे सोमवार को शाम चार बजे जाफरी हॉस्टल मुरादाबाद अकबरपुर मे एक मीटिंग तदफीन कमेटी के गठन हेतु की गई। अल इमाम चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन ख्वाजा शफाअत हुसैन एडवोकेट ने बताया कि मीटिंग का मुख्य उद्देश्य अगर हमारे जनपद अम्बेडकर नगर या आस पास के जनपद मे समुदाय का कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमण से इंतेक़ाल करता है तो उसकी तदफीन (दफन) का समाधान किया जा सके। मीटिंग मे मुख्तलिफ उलेमा, डॉक्टर, पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मीटिंग के दौरान एक कमेटी का गठन भी किया गया कमेटी के सदस्य समुदाय के किसी भी व्यक्ति की कोरोना से हुई मृत्यु पर पूरी सावधानी के साथ स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार व धार्मिक रीति के तहत तदफीन (अंतिम संस्कार) करेंगे। टीम के सदस्यों को संस्था के द्वारा पीपीई किट, मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर वगैरा भी मुहैया कराया गया। अंत मे संस्था के चेयरमैन ने बताया कि इन सब का सारा खर्च अल इमाम चैरिटेबल फाउंडेशन उठाएगा। मीटिंग मे मौलाना सैय्यद महताब हुसैन, मौलाना सैय्यद क़मर आब्दी, मौलाना क़ैसर हुसैन, मौलाना सैय्यद नूरूल हसन कर्बलाई, मौलाना सैय्यद सना अब्बास ज़ैदी, ख्वाजा शफाअत हुसैन एडवोकेट, सैय्यद अली अस्करी नक़वी पत्रकार, अहमद मेंहदी पत्रकार, डॉ० अफसर रज़ा, डॉ० आमिर अब्बास, रेहान ज़ैदी, अबूज़र अब्बास, सफी हसन आदि ने उपस्थित होकर अपनी अपनी सहमति जताई।