अलवर : राजस्थान में अलवर जिले के थानागाजी नगरपालिका के वार्ड संख्या दस में महिलाओं ने आज पानी की मांग को लेकर मटका फोड़ प्रदर्शन किया।
इस मौके पर महिलाओं ने अपने हाथों में खाली मटकिया लेकर नगरपालिका कार्यालय पहुंची और वहां प्रदर्शन किया और करीब एक घंटे तक चले प्रदर्शन में मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष चौथमल सैनी जब कार्यालय पहुंचे तो प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने उनका घेराव किया।
इसके बाद श्री सैनी ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कमल सिंह को बुलाया और पानी की समस्या के लिए अवगत करवाकर समाधान का आश्वासन दिया। श्री सिंह ने कहा कि उनके क्षेत्र में अतिरिक्त पानी के टैंकर चला कर आमजन को पानी की राहत दिलवाई जाएगी।
थानागाजी नगरपालिका क्षेत्र में गत 10 सालों से गिरते भूजल स्तर के चलते आमजन परेशान हैं थानागाजी के अंदर पानी की समस्या विकराल रूप ले रही है। जलदाय विभाग के द्वारा गर्मियों के दिनों में टैंकर चला कर के पानी की आपूर्ति कराई जा रही है।
