अयोध्या: उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में 15 जून को सरयू नदी में ‘राम की पैड़ी’ पर स्नान कर रहे दंपति से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार राम की पैड़ी में स्नान कर रहे दंपति के साथ मारपीट करने के मामले में 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। अयोध्या के एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि इस मामले में नया घाट चौकी इंचार्ज ने स्वत: संज्ञान लेकर बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया है।
यह मुकदमा अयोध्या कोतवाली में दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि 15 जून को राम पैड़ी में स्नान कर रहे दंपति पर अश्लीलता करने का आरोप लगा कर लोगों ने मारपीट की थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच कर मामला दर्ज किया है।
