काबुल: अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत के शहर मजार-ए-शरीफ में गुरुवार को विस्फोट होने से कम से कम तीन लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी सामने आयी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा, पीड़ित राष्ट्रीय सेना की 209 अल-फतह बटालियन के नागरिक कर्मचारी हैं और सभी घायलों को सेना अस्पताल में भर्ती किया गया है।समाचार एजेंसी ने प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी के हवाले से कहा कि सुबह नागरिक कर्मचारियों की एक मिनी बस को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया है।
अब तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
