विशाल इण्डिया- रज़ा ज़ैदी
टाण्डा,अम्बेडकरनगर । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे ऐसे गरीब लोगों को आवास देने की योजना है ।जो खुले में अथवा छप्पर के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। परंतु कुछ अपात्र व्यक्ति जो पक्के मकान में रह रहे हैं ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी द्वारा धन लेकर अपात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का काम कर रहे हैं । जिस पर न तो अधिकारी ही ध्यान दे रहे हैं और न ही सरकार ही इस पर कोई सख्त रवैया अपना रही है । जिससे गरीब तबके के लोगों तक दी जाने वाली यह आवास योजना सही रूप से मिल सके ।इस आवास योजना का सही रुप में उपयोग न होने से आज भी गरीब खुले में अथवा छप्पर के नीचे रहने के लिए विवश नजर आ रहा है । ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा धन लेकर अपात्र व्यक्ति को पात्र बना कर आवास दिए जाने का मामला विकास खंड टांडा के ग्राम पंचायत अशरफ पुर का पुरवा अलीगंज में देखने को मिला जहां पर अनार पति-पत्नी खुशीराम जो पूरी तरह से अपात्र है फिर भी उसको पात्र बना कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया । जबकि शिकायतकर्ता राम जियावन प्रजापति के द्वारा इन लाइन शिकायत किए जाने पर खंड विकास अधिकारी टांडा ने अपनी जांच रिपोर्ट में पाया कि अनार पति-पत्नी खुशीराम अपात्र व्यक्ति है । फिर भी अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही से उसके खाते को सील न करके उसके बैंक खाते में दूसरी किस्त भेज दी गयी और अपात्र अनारपति ने समस्त धनराशि निकाल कर उसका दुरुपयोग कर दिया । अधिकारी और कर्मचारी ऐसे ही अपात्रों को लाभ देकर कागजों में खानापूर्ति कर रहें हैं ।और गरीब व्यक्ति गरीब ही रह जा रहा है । खंड विकास अधिकारी टाण्डा ने जिलाधिकारी को 25-10- 2021 को अपनी रिपोर्ट में लिखा कि अनारपति पत्नी खुशीराम अपात्र व्यक्ति है । परियोजना निदेशक और खंड विकास अधिकारी से जब इस विषय में बात किया गया तो दोनों अधिकारियों ने कार्यवाही करने का आश्वासन तो दे दिया मगर उस पर कोई सख्त कार्यवाही न करने से उसका हौसला बढ़ा हुआ है।अधिकारियो द्वारा इस तरह से सरकारी धन के दुरुपयोग का कोई समुचित प्रबंध नहीं किया जा रहा है । अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से ऐसे अपात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है जो नियम और कानून के विरुद्ध है । ऐसे में गरीब बेसहारा लोगों को किस तरह से आवास योजना का लाभ मिल पाएगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।