शर्ट का पहला बटन सही लगते ही,बाकी के बटन की चिंता नही करनी पड़ती है
दसवी और बारहवी के नतीजे बिना परीक्षा के घोषित कर फिये गए। पूरे विधार्थी पास हो गए। लेकिन कंफ्यूजन अभी भी जारी है। अभिभावक और विद्यार्थी गण अभी भी असमंजस में है कि करे क्या ?
अपने आप को जानो फिर करियर बनाओ
अपने आप को जानना पहले काम पहले जैसा है। अंग्रेजी में फर्स्ट थिंग फर्स्ट है। अपने आप को जानकर आप सही करियर का चुनाव कर सकते है।
SWOT अपने आप को जानने का सबसे बेहतरीन टूल strength (सामर्थ्य), weakness ( कमजोरी ), opprtunity ( अवसर ) और threaten ( चुनौती ) है।
जितना जल्दी ही सके अपने करियर को बनाना शुरू कर दो।
बहुत से लोग आखरी तक कंफ्यूज ही रहते है कि वह करना क्या चाहते यह पता नही रहता। अपने लक्ष्य को जानो और पूरा करने की शुरुवात कर दो।
आत्मविश्वास को बढ़ाये। आत्मविश्वास यानी स्वयम पर पूरा का पूरा विश्वास। यह गुण है। अपने आप पर विश्वास रखिये। करियर कोई भी हो, लेकिन यह गुण आपको उस करियर में सफलता दिलाएगी।
जानो बगीचा और जंगल के बारे में।
लोग करियर तो बनाना चाहते है लेकिन जंगल बना देते है। जंगल यानी कैसे भी, कुछ कार्य करना। और बगीचा यानी अपने करियर को डिजाइनिंग करना। जंगल यानी डिफॉल्ट और बगीचा यानी डिज़ाइन।
आप जिसमे करियर बनाना चाहते हो उसकी जानकारी हासिल करे, उनको मिले जो पहले से ही वह कार्य कर रहे है, अपने आप को अपग्रेड करते रहे।
कोरोना ने सभी हिस्से को संक्रमित किया है। लेकिन इस सब के बावजूद इंसान की जीत होगी। बुराई की हार होगी।
प्रो डॉ दिनेश गुप्ता- आनंदश्री
आध्यात्मिक व्याख्याता एवं माइन्डसेट गुरु
मुम्बई