ग्रेटर नॉएडा, विशाल इंडिया (वक़ार अहमद)। युवक को अपने ही पैसे वापस मांगना भारी पड़ गया. उधार लेने वाले व्यक्ति ने युवक पर हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन ने घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया मामला ग्रेटर नॉएडा दादरी कोतवाली क्षेत्र के बढ़पुरा गांव का है. यहां के बढ़पुरा गांव के निवासी प्रेवश ने गांव के ही सुनील को एक लाख रुपये दिए थे बीती रात जब प्रेवश ने युवक से अपने पैसे वापस मांगे तो पहले युवक ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इसके बाद युवक हाथा-पाई पर उतर आया और उन पर हमला कर दिया. हमलावर ने पीड़ित प्रवेश पर रेती से वार कर दिया वार करने के बाद उक्त आरोपी युवक वहां से भाग निकला घटना की सूचना खुद घायल प्रवेश ने अपने परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में दादरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।