अजमेर : राजस्थान में अजमेर के दयानंद महाविद्यालय में परीक्षा फार्म की हार्ड कापी के साथ शुल्क वसूली का मुद्दे को लेकर छात्रों ने आज भी प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डा. लक्ष्मीकांत के पुतले की शव यात्रा निकाली। छात्रों ने पहले प्राचार्य कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उनके कक्ष में नहीं मिलने पर नाराज होकर महाविद्यालय परिसर में ही प्राचार्य आवास पर पहुंच कर उनके निवास दरवाजे पर पुतले की अर्थी को रखकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
छात्र नेता विकास गोरा ने कहा कि महाविद्याल प्रबंधन शुल्क की अवैध वसूली कर रहा है जो हमें मंजूर नहीं।
प्राचार्य कक्ष में मिलते नहीं, छात्र किससे अपनी समस्या कहें। पहले ज्ञापन फिर भीख और आज शव यात्रा कर विरोध कर रहे हैं मगर सुनवाई नहीं हो रही। हमें मजबूरन सड़कों पर आना पड़ रहा है।
