विशाल इण्डिया । मोहम्मद यूसुफ
अम्बेडकरनगर । आल इंडिया मजलिसे एतेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का अंबेडकरनगर टांडा में भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया जिससे प्रदेश अध्यक्ष काफी खुश नज़र आए। टाण्डा छाजजापुर में स्थित विधान सभा कार्यालय पर प्रदेश सचिव इरफान पठान की अध्यक्षता में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक आहुति की गई थी जिसमें प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। शौक़त ने अपने संबोधन में आगमी त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव के लिए कहा कि इस मनुवादी सरकार से निपटने के लिए दलित, मुस्लिम साथ में आएं क्योंकि मजलिस हक और इंसाफ की लड़ाई लड़ रही है और इंसानियत को कायम करना चाहती है। शौकत ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन पार्टियों ने मुसलमानों को कई धोखे दिए हैं जिनका ज़ख्म अभी भरा नहीं है। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मुराद अली, जिला संयोजक अशरफ अंसारी, यूथ जिला अध्यक्ष सैफ खान, यूथ विधानसभा अध्यक्ष हासिम, जिला उपाध्यक्ष सरफराज खान, किछौछा नगर अध्यक्ष सलमान के साथ साथ जिला, विधान सभा व नगर के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। आजमगढ़ से आए शौकत का बसखारी से ज़बरदस्त स्वागत किया गया। एमआईएम कार्यकर्ताओं ने दर्जनों वाहनों पर सवार होकर जमकर नारेबाजी कि और उसके बाद विधाना सभा कार्यालय की सभागार में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक को सम्पन्न किया।