15 नवंबर ,विशाल इंडिया
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 38वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2018 (आईआईटीएफ) का आगाज बुधवार 14 नवंबर से शुरू हो गया । इस बार व्यापार मेला की थीम ”भारत में ग्रामीण उद्योग” रखी गई है। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सी.आर. चौधरी हॉल नंबर सात के पास हंस ध्वनि थियेटर में मेले का उद्घाटन किया । केन्द्रीय संस्कृति राज्यमंत्री महेश शर्मा भी इस अवसर पर मौजूद रहें।
व्यापार मेले का आयोजन प्रगति मैदान के कुल क्षेत्रफल के मात्र 20 प्रतिशत हिस्से में ही किया जा रहा है। प्रगति मैदान को एक विश्व स्तरीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केन्द्र के तौर पर विकसित किया जा रहा है। इसके लिए निर्माण कार्य जारी है, यही वजह है कि मेले का आकार इस बार काफी छोटा रखा गया है। हर वर्ष की भांति मेले के पहले चार दिन 14 से 17 नवंबर तक केवल कारोबारी दर्शकों के लिए होंगे।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष में आयोजित हो रहे मेले में ग्रामीण एवं लघु उद्योगों पर जोर दिया गया है। मेले का आयोजन प्रगति मैदान के हाल नंबर सात, आठ, नौ, दस, 11, 12 और 12-ए तक ही सीमित रहेगा।
प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले 38वें ट्रेड फेयर का आयोजन 14 नवंबर से होगा, लेकिन इस बार मेले में केवल 800 पार्टिसिपेंट ही होंगे। हर साल मेले में 5000-6500 पार्टिसिपेंट होते हैं। पहले की तुलना में मेले का आयोजन भी कम एरिया में होगा। अफसरों का कहना है कि इस बार मेले का आयोजन केवल 20 प्रतिशत एरिया में होगा और 25 हजार लोगों को ही रोजाना मेले में एंट्री दी जाएगी, ताकि भीड़ अधिक न हो।
आईटीपीओ के अधिकारियों के अनुसार, इस बार मेले का थीम रूरल एंटरप्राइज इन इंडिया रखी गई है। भारत का पार्टनर कंट्री अफगानिस्तान और फोकस कंट्री नेपाल होगा, जबकि फोकस राज्य झारखंड को बनाया गया है। पहले की तुलना में इस बार मेले का दायरा भी काफी सिमटा हुआ है। इसका आयोजन 14 नवंबर से 27 नवंबर तक होगा, जिसके पहले चार दिन व्यापारियों के लिए होंगे।
आईटीपीओ ने इस बार मेले में एंट्री के लिए भैरों मार्ग के करीब स्थित गेट नंबर – 1, मथुरा रोड स्थित गेट नंबर-8 और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन के करीब स्थित गेट नंबर-10 से एंट्री दी जाएगी। ट्रेड फेयर के लिए टिकट की व्यवस्था 66 मेट्रो स्टेशन पर की गई है। प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर टिकट नहीं मिलेगी। ऐसा इसलिए कि ट्रेड फेयर के चलते इस स्टेशन पर पहले से ही भीड़ होती है।
नहीं आएगा पाकिस्तान
पिछली बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान ट्रेड फेयर में हिस्सा नहीं ले रहा है। इस बार ट्रेड फेयर में 16 देश हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें अफगानिस्तान, नेपाल, चीन, हॉन्गकॉन्ग, किर्गिस्तान, ईरान, म्यंामार, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया, थाईलैंड, टर्की, ट्यूनिशिया, वियतनाम और यूएई शामिल है।